नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का स्वागत है ग्रह गोचर में हम बताने जा रहे है की साल 2022 में हनुमान जयंती कब है? और जानिए दिन व तारीख एवं पूजा विधि क्या है? आइए जानते है विस्तार से,
हिन्दू धर्म में हनुमान जयंती का यह त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है. प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है हालाँकि यह कई राज्यों में यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चौदहवें दिन मनाई जाती है. यह पर्व श्री हनुमान जी की जन्मदिवस के रूप में हनुमान जयंती मनाई जाती है.
2022 में हनुमान जयंती कब है?
हनुमान जयंती साल 2022 में 16 अप्रैल, दिन शनिवार को मनाई जा रही है.
पूर्णिमा आरम्भ और समाप्ति काल कब है?
पूर्णिमा का आरम्भ 2 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर समाप्ति काल 17 अप्रैल, दिन रविवार को 12 बजकर 26 पर हो रही है.
कौन कौन से नामों से जाने जाते हनुमान जी?
हनुमान जी के कई नामों से भी जाना जाता है जैसे की वीर बजरंगी, बजरंग बली, महाबली, पवनपुत्र, अंजनीसुत, केसरीनन्दन, रामेष्ट आदि नामो से जाने जाते है।
पूजा और व्रत करने की विधि जाने
इस दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालु लोग को जमीन पर ही सोना चाहिए। और साथ ही व्रत की पूर्व रात्रि से जमीन पर सोने से पहले भगवान राम जी और सीता माता के साथ-साथ हनुमान भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए। और व्रत की समाप्ति प्रात: काल सुबह जागकर राम जी, सीता माता और हनुमान जी का स्मरण करें उसके तत पश्चात स्नान करे. स्नान करने के बाद हाथ पर गंगा जल लेकर व्रत का संकल्प करे. यह हो जाने के बाद पूर्व की और जाकर हनुमान जी का प्रतिमा का स्थापित कर दे. फिर विधि विधान से भगवान हनुमान जी का पूजा अर्चना करें।
इनका संबंध वानर, रुद्र अवतार, राम के भक्त के साथ थी. हनुमान जी की मन्त्र ॐ श्री हनुमते नमः मंत्रो की जाप की जाती है।
आशा और पूर्ण विश्वास है की हनुमान जयंती की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। तो अपने दोस्तों, रिस्तेदारो के साथ शेयर करें। धन्यवाद !!