grih prtavesh muhurat 2023
शुभ मुहूर्त

Griha Pravesh Muhurat 2023: जानें साल 2023 में गृह प्रवेश करने का शुभ मुहूर्त

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का स्वागत है ग्रह गोचर में, आज हम जानेंगे की साल 2023 में गृह प्रवेश करने का शुभ मुहूर्त की तिथियां, शुभ मुहूर्त की आरंभ और समाप्त कब से कब तक रहेगी और गृह प्रवेश का महत्व के बारे में विस्तार रूप से नीचे की ओर जानते है.

गृह प्रवेश मुहूर्त 2023

Griha Pravesh Muhurat 2022: गृह प्रवेश तब किया जाता हैं जब व्यक्ति अपने इच्छा से जमीन लेकर एक सुन्दर घर बनाता है. ऐसे में आप जानते ही होंगे की गृह प्रवेश करने से पहले कौन-कौन सी सावधानी रखनी चाहिए। जिससे की व्यक्ति के घर पर कोई संकट न आए.

ऐसे में आप नीचे की टॉपिक गृह प्रवेश का महत्व के बारे में आप जान सकते हैं जिससे की घर पर बुरा प्रभाव से बचा जा सकें।

गृह प्रवेश में शुभ मुहूर्त का महत्व

हर व्यक्ति का सपना होता है, की उसका खुद का अपना एक घर हो। जैसा की व्यक्ति घर लेने के बाद विधि-विधान से पूजा नहीं कराता है तो उसे कई प्रकार के संकटो का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति का जब घर बन जाता है तो उसे गृह प्रवेश मुहूर्त देखकर उस घर का शुभारम्भ कर लेना चाहिए।

यदि आप भी अपने लिए घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो साल 2023 के गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त जानिए।

जनवरी 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्त

तारीख़नक्षत्रशुभ मुहूर्त आरंभशुभ मुहूर्त समाप्त
25 जनवरी 2023, बुधवारउत्तर भाद्रपदरात 8 बजकर 5 मिनटसुबह 7 बजकर 12 मिनट तक
27 जनवरी 2023, शुक्रवाररेवतीसुबह 9 बजकर 10 मिनटशाम 6 बजकर 37 मिनट तक
30 जनवरी 2023, सोमवाररोहिणीरात 10 बजकर 15 मिनटसुबह 7 बजकर 10 मिनट तक

फरवरी 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्त

तारीख़नक्षत्रशुभ मुहूर्त आरंभशुभ मुहूर्त समाप्त
1 फरवरी 2023, बुधवारमृगशिरासुबह 7 बजकर 10 मिनटदोपहर 2 बजकर 1 मिनट तक
8 फरवरी 2023, बुधवारउत्तराफाल्गुनीरात 8 बजकर 15 मिनटसुबह 6 बजकर 23 मिनट तक
10 फरवरी 2023, शुक्रवारचित्रासुबह 00 बजकर 18 मिनटसुबह 7 बजकर 3 मिनट तक
22 फरवरी 2023, बुधवारउत्तर भाद्रपदसुबह 6 बजकर 54 मिनट3 बजकर 24 मिनट तक

मार्च 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्त

तारीख़नक्षत्रशुभ मुहूर्त आरंभशुभ मुहूर्त समाप्त
8 मार्च 2023, बुधवारउत्तराफाल्गुनीसुबह 6 बजकर 39 मिनटसुबह 4 बजकर 20 मिनट तक
10 मार्च 2023, शुक्रवारचित्रासुबह 6 बजकर 37 मिनटरात 9 बजकर 42 मिनट तक
13 मार्च 2023, सोमवारअनुराधारात 9 बजकर 27 मिनटसुबह 6 बजकर 33 मिनट तक
17 मार्च 2023, शुक्रवारउत्तराषाढ़ासुबह 6 बजकर 29 मिनट2 बजकर 46 मिनट तक

मई 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्त

तारीख़नक्षत्रशुभ मुहूर्त आरंभशुभ मुहूर्त समाप्त
6 मई 2023, शनिवारअनुराधारात 9 बजकर 13 मिनटसुबह 5 बजकर 36 मिनट तक
15 मई 2023, सोमवारउत्तर भाद्रपदसुबह 9 बजकर 8 मिनटसुबह 1 बजकर 3 मिनट तक
20 मई 2023, शनिवाररोहिणीरात 9 बजकर 30 मिनटसुबह 5 बजकर 27 मिनट तक
22 मई 2023, सोमवारमृगशिरासुबह 5 बजकर 27 मिनट10 बजकर 37 मिनट तक
29 मई 2023, सोमवारउत्तराफाल्गुनीसुबह 11 बजकर 49 मिनटसुबह 4 बजकर 29 मिनट तक
31 मई 2023, बुधवारचित्रासुबह 6 बजे सेदोपहर 1 बजकर 45 मिनट तक

जून 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्त

तारीख़नक्षत्रशुभ मुहूर्त आरंभशुभ मुहूर्त समाप्त
12 जून 2023, सोमवारउत्तर भाद्रपद, रेवतीसुबह 10 बजकर 34 मिनटसुबह 5 बजकर 23 मिनट तक

नवंबर 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्त

तारीख़नक्षत्रशुभ मुहूर्त आरंभशुभ मुहूर्त समाप्त
17 नवंबर 2023 शुक्रवारउत्तराषाढ़ासुबह 1 बजकर 17 मिनटसुबह 6 बजकर 46 मिनट तक
22 नवंबर 2023 बुधवारउत्तर भाद्रपदशाम 6 बजकर 37 मिनटसुबह 6 बजकर 50 मिनट तक
23 नवंबर 2023 गुरुवारउत्तर भाद्रपद, रेवतीसुबह 6 बजकर 50 मिनटरात 8 बजकर 1 मिनट तक
27 नवंबर 2023 सोमवाररोहिणीदोपहर 2 बजकर 45 मिनटसुबह 6 बजकर 54 मिनट तक
29 नवंबर 2023 बुधवारमृगशिरासुबह 6 बजकर 54 मिनटदोपहर 1 बजकर 59 मिनट तक

दिसंबर 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्त

तारीख़नक्षत्रशुभ मुहूर्त आरंभशुभ मुहूर्त समाप्त
8 दिसंबर 2023 शुक्रवारचित्रासुबह 8 बजकर 54 मिनटसुबह 6 बजकर 31 मिनट तक
15 दिसंबर 2023 शुक्रवारउत्तराषाढ़ासुबह 8 बजकर 10 मिनटरात 10 बजकर 30 मिनट तक
21 दिसंबर 2023 गुरुवाररेवतीसुबह 9 बजकर 37 मिनटरात 9 मिनट 9 बजकर तक

उम्मीद है की आपको साल 2023 के गृह प्रवेश कराने का शुभ मुहूर्त की तिथि, तारीख की जानकारी अवश्य हो गयी होगी ऐसे में अगर आप चाहे तो इस गृह प्रवेश की इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

आशा और पूर्ण विस्वास है की आपको गृह मुहूर्त 2023 की जानकारी जानकर काफी ख़ुशी होगी। अभी तक आप इस जानकारी को शेयर नहीं किये है तो अपने दोस्तों, परिवारों के साथ इस जानकारी को शेयर जरूर करें। धन्यवाद!!

Graha Gochar
मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!
http://grahgochar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *