हरियाली तीज 2023 में कब है
त्यौहार, व्रत एवं जयंती

Hariyali Teej 2023 Date | हरियाली तीज 2023 में कब है? तारीख, महत्व, व्रत की तिथियां

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगो का स्वागत है ग्रह गोचर में आज हम बताने जा रहे है की साल 2023 में हरियाली तीज कौन से दिन पड़ रही है और साथ ही हरियाली तीज की तारीख, महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त कब है. आइए जानते है विस्तार से,

दोस्तों वर्ष 2023 में हरियाली तीज अगस्त के अंतिम तिथि को पड़ रही है. तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की हरियाली तीज के दिन व तारीख कौन से दिन है, पूजा का शुभ मुहूर्त कब है एवं तृतीया तिथि कब से शुरू हो रही है.

हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान शिव जी और माता पार्वती जी को समर्पित ये तीज व्रत उत्सव के रूप में मनाई जाती है. और ये सावन मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि के दिन मनाई जा रही है इसे हम सभी हरियाली तीज के नाम से भी जानते है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार ये तीज व्रत जुलाई या अगस्त महीने में पड़ती है.

हरियाली तीज व्रत महिलाओ के प्रमुख तीज व्रत में से एक है और इस दिन व्रत की हुई महिलाए झूला-झूलती है. साथ ही तीज व्रत के दिन महिलाये भजन कीर्तन भी करती है. ये व्रत रखने से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए भी व्रत रखती है.

चलिए आज हम सभी नीचे की और जानते है की साल 2023 में हरियाली तीज कब है? ( Hariyali teej 2023 date and time ) और शुक्ल तृतीया तिथि प्रारंभ एवं समाप्त कब है.

Hariyali Teej 2023 Date | हरियाली तीज 2023 तिथि

हरियाली तीज व्रत जुलाई या अगस्त के महीने में पड़ते है आपको बता दे की ये तीज व्रत शश्रावण मास की तृतीया तिथि के दिन मनाई जाती है और इस व्रत के दो दिन बाद ( नाग पंचमी ) का त्यौहार भी पड़ती है.

साल 2023 में हरियाली तीज व्रत 19 अगस्त 2023, दिन शनिवार के दिन पड़ रही है.

हरियाली तीज व्रत 2023 के तृतीया दिन शुरू और समाप्ति

हरियाली तीज की व्रत सावन मास के तृतीया तिथि के दिन ही मनाई जाती है आइए हम सभी जानते है की तृतीया तिथि प्रारम्भ और समाप्त कौन से दिन हो रही है.

प्रारम्भ 18 अगस्त 2023, दिन शुक्रवार के दिन शुरू हो रही है जो की समय 8 बजकर 3 मिनट से शुरू।

समाप्त 19 अगस्त 2023, दिन शनिवार के दिन समाप्ति हो जाएगी जो की समय 10 बजकर 21 मिनट तक ही रहेगी।


Hariyali Teej Vrat Improtant List | हरियाली तीज का महत्व जानें

  • ये तीज व्रत हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सावन मास के तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है.
  • इस व्रत के दिन महिलाये निर्जला व्रत रख कर भगवान शिव जी और माता पार्वती जी की आराधना करती है.
  • हरियाली तीज के दिन महिलाये हरी चूड़िया पहनकर, सोलह सिंगार करके और महेंदी लगाकर विशेष महत्व माना जाता है.
  • ये व्रत रखने पर पानी की एक बूंद भी नहीं पि जाती है इसे निर्जला व्रत के नाम से भी जाना जाता है.
  • इस व्रत को रखने पर महिलाओ को सोना वर्जित माना गया है जो महिलाये इस व्रत के दिन सो जाती है उन्हें अगले जन्म में अजगर का जन्म मिलता है.
  • हरियाली तीज में झूला झूलने की प्रचलन है.

आशा और पूर्ण विस्वास है की हमारी दी गई इस जानकारी जानकर आपको काफी अच्छा लगा होगा। तो आप अपने भाइयो, बहनो और माताओ के साथ इस जानकारी को शेयर करे. धन्यवाद!!

Graha Gochar
मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!
http://grahgochar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *