नोट – इस पोस्ट में आप महाशिवरात्रि 2023 के दिन, चतुर्दशी तिथि एवं शुभ मुहूर्त के बारे में जानने वाले हैं तो आप सभी से निवेदन है की पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.
महाशिवरात्रि 2023 में कब है जानें सही तारीक 18 या 19 फरवरी ?
महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है?
प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भक्त भगवान भोलेनाथ जी का व्रत रख उनकी पूरी श्राद्ध भाव से पूजा करते है. यह भगवान शिव के पूजन का सबसे बड़ा पर्व भी है।
बता दे की साल 2023 में महाशिवरात्रि के दिन कल्याणकारी शिव योग बन रहा है। जिससे कई दोषों से मुक्ति मिलेगी। देवों के देव महादेव प्रसन करने के लिए महाशिवरात्रि से बेहतर कोई दिन नहीं है। महाशिवरात्रि के दिन यदि जातक सच्चे मन और सही विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा आराधना करें तो जातक पर जल्द ही भोलेनाथ की कृपा बरसने लगती है.
महाशिवरात्रि – भूलकर भी न करे ये काम :-
- इन खाध पर्दाथों रहें दूर :- वे भक्त जो शिवरात्रि का व्रत रख रहे है वे इस दिन चावल, दाल और गेहूँ से बने खाध पर्दाथों से दूर रहे. शिवरात्रि व्रत पर आप फल आदि ग्रहण कर सकते है.
- काले वस्त्र न पहनें :- शिवरात्रि के दिन यदि आप भगवान शिव जी को यदि प्रसन करना चाहते है तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें. शिवरात्रि का व्रत या भगवान जी की पूजा अर्चना करते समय काले वस्त्रों को धारण न करें।
- शिवलिंग पर चढ़ाए प्रसाद का न करें इस्तेमाल :- ऐसे मान्यता है की शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को भक्तजनों को ग्रहण नहीं करना चाहिए क्योकि इससे दुर्भाग्य का प्रवेश होता है. और परिवार में धन हानि होने की सम्भावना बढ़ जाती है.
- शिवलिंग पर न चढ़ाए तुलसी :- शिव पूजा के दौरान ध्यान रखे की कभी भी शिवलिंग पर तुलसी अर्पित नहीं करनी चाहिए जलंधर नामक असुर की पर्ति वृंदा के अंश से तुलसी का जन्म हुआ था जिसे भगवान विष्णु ने पर्ति रूप में स्वीकार किया है। इसलिए तुलसी से शिव जी की पूजा नहीं होती है। अतः शिवलिंग पर इसे अर्पित करना वर्जित है.
- शिव पूजा में टूटे हुए चावल न चढ़ाये :- भगवान शिव की पूजा में कभी भी टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाये जाते, अक्षत का अर्थ होता है अटूट चावल, यह पूर्णता का प्रतिक है, इसलिए शिव पूजा में भोलेनाथ जी को अक्षत चढ़ाते समय यह अवश्य देख लें की चावल टूटे हुए तो नहीं है.
महाशिवरात्रि 2023 में कब है और इसका शुभ मुहूर्त जानें
साल 2023 में महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी शनिवार के दिन मनाया जायेगा।
निशिथ काल का मुहूर्त होगा – 19 फरवरी 2023, सुबह 12:09 मिनट से 01:00 बजे तक
चतुर्दशी तिथि शुरू होगी – 18 फरवरी रात्रि 08:02 मिनट पर
चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी – 19 फरवरी सांयकाल 04:18 मिनट पर
महाशिवरात्रि व्रत पारण का समय – 19 फरवरी सुबह 06:56 मिनट से सांयकाल 03:24 मिनट तक रहेगा।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, मित्रों को शेयर जरूर करें धन्यवाद।