Navratri bhog 2021
विशेष जानकारी

Navratri ke 9 bhog : नवरात्रि के 9 दिन कौन से 9 भोग लगाए, Navratri bhog 2021 for 9 days

दोस्तों नवरात्री यानि माँ के नवरूप का दिन आस्था के नव दिन और माता रानी को मनाने के नव दिन निरोग, सफलता, धनवान, बुद्धिमान होने की आप पर भी कृपा बरस सकती है.

अगर आप नवरात्री में माता रानी को लगाएगे उनके मनपसंद का भोग फिर देखिए आपकी सारी कष्ट दूर हो जाएगी ऐसा कहा जाता है की यदि किसी भी माँ को उनके प्रिय भोग अर्पित किया तो माता की उसपर विशेष कृपा होती है ये सभी विशेष प्रसाद ऐसे होते है जिनसे होती है मनोकामनाए पूरी होती है.

नवरात्र के 9 भोग माँ को जरूर लगाए

  • पहले दिन :- माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है, और नवरात्री के पहले दिन माँ के चरणों में गाय का शुध्य घी अर्पित करे। इससे शरीर निरोगी होता है.
  • दूसरे दिन :- माँ बर्ह्मचारणी की पूजा की जाती है, आप नवरात्र के दूसरे दिन शक़्कर का लगाए। इससे आयु वृद्धि होती है.
  • तीसरे दिन :- माँ चन्द्रघंटा की पूजा की जाती है, नवरात्र के तीसरे दिन दूध या दूध बनी हुई खीर का भोग लगाए। इससे दुःखों से मुक्ति मिलती है.
  • चौथे दिन :- माँ कुष्मांडा की पूजा की जाती है, नवरात्री के चौथे दिन आप मालपुए का भोग लगाए। इससे बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय शक्ति बढ़ती है.
  • पांचवे दिन :- माँ स्कन्धमाता की पूजा की जाती है, नवरात्र के पांचवे दिन माँ को केले का भोग चढ़ाएं। इससे शरीर स्वस्थ रहता है.
  • छठे दिन :- माँ कात्यायनी की पूजा की जाती है, नवरात्रि के छठे दिन माँ को शहद का भोग लगाए। जिससे लोग आप की तरफ आकर्षित होंगे।
  • सांतवे दिन :- माँ कालरात्रि की पूजा की जाती है, नवरात्री के सातवें दिन माँ को गुड़ का भोग चढ़ाए। इससे आकस्मिक आने वाले संकटो से रक्षा मिलती है.
  • आठवें दिन :- माँ महागौरी की पूजा होती है, नवरात्री के आठवें दिन माँ को नारियल का भोग लगाए। इससे संतान संबधी परेशानियो से चटकारा मिलता है.
  • नवें दिन :- माँ सिद्धिरात्रि की पूजा की जाती है, आप नवरात्री के नवें दिन माँ को तिल का भोग लगाए। इससे मृत्यु भय से राहत मिलेगी।

आशा है की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कमेंट में जय माता दी जरूर लिखे। ( धन्यवाद )

Graha Gochar
मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!
http://grahgochar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *