Purnima 2022 Dates
त्यौहार, व्रत एवं जयंती

Purnima 2023 Dates And Time | 2023 में पूर्णिमा कब कब है

नमस्कार मित्रों ग्रह गोचर में आप सभी का स्वागत है हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष 2023 प्रत्येक महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि कब कब पड़ रही है, और दिन, दिनांक एवं व्रत कब कब पड़ रही है.

हिन्दू कैलेंडर 2023 के अनुसार पूर्णिमा तिथि को हिन्दू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है, पूर्णिमा तिथि हर महीने में एक बार जरूर पड़ती है इसलिए देखा जाए तो साल के बारह महीने में कुल 12 पूर्णिमा व्रत पड़ती है

पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपने पुरे आकार में होने के कारण इसे पूर्णिमा कहते है. मान्यता के अनुसार अलग-अलग जगहों पर पूर्णिमा को कई नामों से जाना जाता है इसे पूर्णमासिका भी कहा जाता है मान्यता है की हिन्दू धर्म में दान, धर्म एवं स्नान करने से मनुष्य को हर तरह से सुख एवं शांति की प्राप्ति होती है, इसलिए पूर्णिमा के दिन सतयनारायण की पूजा और कथा सुनने से महत्व होता है.

आइए जानते है की जनवरी से लेकर दिसंबर तक सम्पूर्ण पूर्णिमा व्रत सूची को जानते है.

पूर्णिमा व्रत 2023 दिनांक, व्रत एवं त्यौहार

दिन एवं दिनांकत्यौहार
6 जनवरी ( शुक्रवार )पौष पूर्णिमा
5 फरवरी ( रविवार )माघ पूर्णिमा
7 मार्च ( मंगलवार )फाल्गुन पूर्णिमा
6 अप्रैल ( गुरुवार )चैत्र पूर्णिमा
5 मई ( शुक्रवार )वैशाख पूर्णिमा
4 जून ( रविवार )ज्येष्ठ पूर्णिमा
3 जुलाई ( सोमवार )आषाढ पूर्णिमा
1 अगस्त ( मंगलवार )श्रावण पूर्णिमा
31 अगस्त ( गुरुवार )श्रावण पूर्णिमा
29 सितंबर ( शुक्रवार )भाद्रपद पूर्णिमा
28 अक्टूबर ( शनिवार )अश्विन पूर्णिमा
27 नवंबर ( सोमवार )कार्तिक पूर्णिमा
26 दिसम्बर ( मंगलवार )मार्गशीर्ष पूर्णिमा
पूर्णिमा व्रत 2023

आशा है की आपको पूर्णिमा 2023 के व्रत की तिथि, दिन एवं त्यौहार की जानकारी पसंद आई होगी तो आप सभी भाइयो, बहनों एवं महिलाएं इस जानकारी को अपने मित्रो के साथ शेयर करें एवं ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे एवं कमेंट में अपनी राय जरूर दे धन्यवाद !!

Graha Gochar
मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!
http://grahgochar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *