रक्षाबंधन 2022 कब है
त्यौहार, व्रत एवं जयंती

रक्षाबंधन 2022: जानिए राखी बंधन का शुभ मुहुर्त | Raksha Bandhan 2022 Mein Kab Hai

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का स्वागत है ग्रह गोचर में आज हम बताने जा रहे है की रक्षा बंधन 2022 में कब है, पूर्णिमा तिथि कब है, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त का समय कब से कब तक रहेगा। आइए जानते है रक्षाबंधन के दिन और कुछ महत्व के बारे में विस्तार रूप से,

रक्षा बंधन का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

हिन्दू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार शुभ त्यौहार माना गया है. यह त्यौहार भाई और बहन के एक अटूट रिश्ते के रूप में इस त्यौहार को मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाई के कलाई पर रेशम की धागे बांधकर और माथे पर तिलक लगाकर अपनी फर्ज अदा करती है. भाई अपने बहनों की रक्षा का वचन और उपहार देते है.

इस दिन बहनें अपने भाई को खूब सारा मिठाई भी खिलाती है और इस त्यौहार को संपन्न करती है. रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास के पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है. आइए जानते है की इस साल 2022 में रक्षाबंधन कब है, पूर्णिमा तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में जानते है।

Raksha Bandhan 2022 : रक्षा बंधन 2022 तिथि एवं शुभ मुहूर्त

2022दिनांकत्यौहार और शुभ मुहूर्त
त्यौहार11 अगस्त 2022, गुरुवाररक्षाबंधन
भद्राकाल समाप्त11 अगस्त 2022, गुरुवार11 बजकर 51 मिनट
प्रदोष काल11 अगस्त 2022, गुरुवार8 बजकर 51 मिनट से 9 बजकर 31 मिनट तक
पूर्णिमा तिथि शुरू11 अगस्त 2022, गुरुवार10 बजकर 40 मिनट
पूर्णिमा तिथि समाप्त12 अगस्त 2022, शुक्रवार7 बजकर 5 मिनट तक

आपको रक्षाबंधन की दिन और शुभ मुहूर्त जानकर ख़ुशी होगी अब जानते है की रक्षाबंधन के महत्वों के बारे में

रक्षाबंधन का महत्व

यह त्यौहार हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं. और उनसे जीवन भर रक्षा का वचन लेती है. बहन भाई की कुशलता और सफलता की कामना भी करती है. ये वचन और प्रेम ही रक्षाबंधन के त्योहार का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है. क्योंकि प्रेम और विश्वास का यही बंधन भाई और बहन के रिश्ते के स्नेह को मजबूत बनाता है.

आशा और पूर्ण विश्वास है की आप सभी लोगों को यह जानकारी काफी पसंद आयी होगी तो अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धी के साथ शेयर करें। धन्यवाद ग्रह गोचर !!

Graha Gochar
मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!
http://grahgochar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *