नमस्कार मित्रो आप सभी का स्वागत है ग्रह गोचर में आज के इस लेख में हम बताने जा रहे है की हनुमान जयंती क्यों और कब मनाया जाएगा। चलिए जानते है विस्तार से.
क्यों मनाया जाता है हनुमान जयंती?
हनुमान जयंती भारत देश में लोगों के द्वारा बड़ी श्रद्धा भाव से मनाई जाती है यह त्यौहार हर साल हनुमान जी के जन्म दिवस के रूप में धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन हनुमान भगवान का जन्म हुआ था. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में 15 वे दिन मनाया जाता है.
साथ ही दोस्तों इस वर्ष हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को मनाया जाएगा। हनुमान जी भगवान शिव जी के 11 वे अवतार के रूप में भी जाना जाता है, हनुमान जयंती के दिन पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को विशेष फल प्राप्त होता है। हनुमान जी भगवान श्री राम के बड़े भक्त थे. श्री राम के भक्त भी हनुमान जी की भक्ति करते है।
मंदिरो में कैसे की जाती है पूजा अर्चना?
हनुमान जयंती के दिन सभी हनुमान मंदिरो में फूलो से सजा दी जाती है और बहुत श्रद्धालु लोग मंदिरो में पूजा अर्चना करते है. दोस्तों हनुमान जयंती हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा हिन्दू के एक महत्वपूर्ण त्यौहार के रूप में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. यह एक महान हिन्दू उत्सव है।
संस्कृति और परंपरागत तरिके से मनाया जाता है. इस दिन लोग हनुमान चलिशा का पाठ करते है क्योकि इसमें बुरी शक्तियां का विनाश करने की शक्ति है. और हमारे मन को शांति प्रदान करने की क्षमता है. दोस्तों इस दिन श्रद्धालु लोग सुबह ही स्नान करने के बाद भगवान हनुमान जी के मंदिर जाते है. हनुमान जी की मूर्ति पर लाल सिंदूर, लाल चोला चढ़ाते है।
हनुमान जी का जन्मदिवस 58 हजार 112 वर्ष पहले त्रेतायुग के अंतिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र में सुबह 6 बजकर 3 मिनट पर भारत देश के झारखण्ड राज्य के गुमला जिले के आंजन नाम के एक गुफा में हुआ था।
हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते है, लड्डू और प्रसाद चढ़ाते है. और पूजा विधि में मंत्रो का जाप करते है और साथ ही मंदिर का परिक्रमा भी करते है. इस तरह भगवान हनुमान जी की पूजा करे से श्राध्दालु लोगो की सकरात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है.
भगवान हनुमान जी का जन्म वानर समुदाय में लाल नारंगी शरीर के साथ जन्म हुआ था. इसी कारण सभी महानगरी के मंदिरो में हनुमान जी की मूर्ति पर लाल नारंगी लगाई जाती है. और श्रदालु लोग मंदिर में पूजा करते है और अपने मस्तिक पर नारंगी सिंदूर लगते है.
किन-किन नामों से जानते है हनुमान जी?
दोस्तों महाराष्ट्र में हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने के पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाया जाता है. वही हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह अश्विन मास के अँधेरी पक्ष में 14 वे दिन पड़ता है. हनुमान जी को भक्त लोग अनेको नामों से जानते है बजरंगबली, पवनसूत्र पवन कुमार, महावीर, मारुती संकट मोचन आदि नामों से जानते है.
आशा है की आप सभी लोग हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। और संकट मोचन का आशीर्वाद पाए।
आशा और पूर्ण विस्वास है की आपको यह जानकारी काफी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को शेयर जरूर करें धन्यवाद!!