You are currently viewing Sawan Kab Hai 2024: पहला सोमवार कब है? जानिए सोमवार तिथि, महत्व और दिन

Sawan Kab Hai 2024: पहला सोमवार कब है? जानिए सोमवार तिथि, महत्व और दिन

साल 2024 में सावन का महीना कब से प्रारम्भ हो रहा है और कब समाप्ति होगी। तो आइए जानते है सावन सोमवार व्रत के सम्पूर्ण तिथियों के बारे में,

Sawan 2024 Kab Hai : सावन महीना का शुरुवात आषाढ़ मास के खत्म हो जाने के बाद से प्रारम्भ हो जाएगा। इसे श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता हैं ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार माना जाए तो भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना काफी धूम धाम से मनाई जाती रही हैं भगवान शिव जी की पूजा करने से व्यक्ति की सारी कष्ट दूर हो जाती है एवं अत्यंत लाभ भी मिलता है इस बार सावन महीना की शुरुवात 22 जुलाई दिन सोमवार से प्रारम्भ हो रही हैं

Sawan Somvar Vrat 2024 List: साल 2024 में सावन महीना का प्रारम्भ सावन कृष्ण प्रतिपदा से हो रही है इस वर्ष पंचांग के अनुसार, इस साल सावन मास के कृष्ण पक्ष के प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई 2024 दोपहर 3 बजकर 46 मिनट पर होगा और इसका समापन 22 जुलाई 2024 दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर होगा। तो आइए जानते है इन्ही सावन के तिथियों के बारे में,

सावन सोमवार व्रत तिथियां 2024

पहला सावन सोमवार व्रत22 जुलाई 2024, सोमवार
दूसरा सावन सोमवार व्रत29 जुलाई 2024, सोमवार
तीसरा सावन सोमवार व्रत05 अगस्त 2024, सोमवार
चौथा सावन सोमवार व्रत12 अगस्त 2024, सोमवार
पांचवा सावन सोमवार व्रत19 अगस्त 2024, सोमवार

सावन महीना कब से कब तक रहेगा: हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन महीना की शुरुवात 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से प्रारम्भ होगी एवं समाप्ति की तिथि 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार तक रहेगा। और इस बार सावन की कूल तिथि 29 दिनों का होगा।

श्रावण मास का महत्व : श्रावण माह हिन्दू धर्म के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण महीना माना गया हैं इस महीने में भोले नाथ शिव जी की पूजा आराधना की जाती हैं इस महीना को शिव जी की प्रिय महीनों में से एक है भगवान शिव जी और माँ पार्वती की विशेष आराधना, रुद्राभिषेक, व्रत आदि करने से महत्वपूर्ण वरदान मिलता है आपको बता दें की झारखण्ड राज्य के देवघर के जिले में बैद्यनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु लोगो शिव जी की पूजा अर्चना की जाती हैं.

नोट :- मुझे उम्मीद है की आपको सावन माह की जानकारी जानकर खुशी मिली होगी। ऐसे ही पोस्ट पाने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो अवश्य करें। धन्यवाद ग्रह गोचर टीम!!

Graha Gochar

मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!

Leave a Reply