नमस्कार दोस्तों आज के हमारे पोस्ट में हम आपके लिए चैत्र नवरात्र के दिन एवं शुभ मुहूर्त की तिथि कब हैं और इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि क्यों मनाई जाती हैं? साल 2024 में चैत्र नवरात्र कब-कब पड़ने वाले हैं? तो आइए हम इन्ही जानकारियों के बारे में विस्तार रूप से जानते हैं.
चैत्र नवरात्री क्यों मनाया जाता हैं?
साल 2024 के अप्रैल महीने के चैत्र मास में मनाई जाने वाली नवरात्र को चैत्र नवरात्री के नाम से जाना जाता हैं. इस विधवत पूजा में माँ दुर्गा जी की 9 दिनों तक व्रत की उपवास रखा जाता हैं.
माँ दुर्गा जी की एक कथा यह भी हैं की एक पंडित अपने घर पर दुर्गा माँ जी की रोजाना पूजा अर्चना करता रहता था. तब ही उनके घर में एक कन्या की जन्म होती हैं. कुछ दिन बीत जानें के बाद वह भी कन्या अपने पिता जी के साथ माँ दुर्गा जी की पूजा में संकल्पित हो जाती हैं.
लेकिन फिर एक दिन की बात हैं की स्त्री अपने दोस्त के साथ घूमने की ओर निकल जाती हैं। ऐसे में उसके पिता जी पूजा में स्त्री को समलित न देखकर क्रोधित हो जाते हैं और उसे कोड़ रोग व्यक्ति के साथ विवाह करने का फैसला कर लेते हैं. यह बात सुनकर स्त्री बोलती है की मेरा नसीब में जो भी लिखा होगा वही होगा।
यह हमारा कर्म हैं. विवाह हो जाने के पश्चात स्त्री सोचती थी की मेरा नसीब कैसा हैं. तभी माँ दुर्गा जी प्रकट होते हुए जो स्त्री को बोली की जो तुम्हे मांगना है, वह तुम मेरे से मांग सकती हो क्योकि तुम्हारे पिछले कर्म की यह आशीर्वाद तुम्हें प्राप्त हो रही हैं. तभी स्त्री बोली की मेरे पति का कोड़ की बीमारी ठीक कर दो माँ.
माँ दुर्गा जी ने आशीर्वाद दिया की तुम्हे एक दिन की उपवास करने का अर्पण करो तुम्हारा पति कोड़ से मुक्त हो जायेगा। स्त्री ठीक इसी प्रकार पूजा अर्पण की और उसका पति कोड़ बीमारी से मुक्त हो गया.
हिन्दू कैलेंडर 2024 के सम्पूर्ण व्रत और त्यौहार देखें – यहां पर क्लिक करें
चैत्र नवरात्री 2024 कैलेंडर
चैत्र नवरात्र दिन | माँ दुर्गा जी के नाम |
---|---|
9 अप्रैल 2024 | माँ शैलपुत्री की पूजा |
10 अप्रैल 2024 | माँ बह्रमचारिणी की पूजा |
11 अप्रैल 2024 | माँ चंद्रघंटा की पूजा |
12 अप्रैल 2024 | माँ कुष्मांडा की पूजा |
13 अप्रैल 2024 | माँ स्कंदमाता की पूजा |
14 अप्रैल 2024 | माँ कात्यायनी की पूजा |
15 अप्रैल 2024 | माँ कालरात्रि की पूजा |
16 अप्रैल 2024 | माँ महागौरी की पूजा |
17 अप्रैल 2024 | माँ सिद्धिरात्रि की पूजा |
कृपया ध्यान दें – 9 अप्रैल 2024 के इस दिन मंगलवार सुबह 6 बजकर 2 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी। जिसे घट स्थापना के नाम से स्थापित किया जाएगा और 17 अप्रैल 2024 के दिन राम नवमी धूम धाम से मनाई जाएगी।