You are currently viewing चैत्र नवरात्री कब हैं 2024 में | 2024 में चैत्र नवरात्री कब कब है | Chaitra Navratri 2024 Date
chaitra navratri 2024 mein kab hai

चैत्र नवरात्री कब हैं 2024 में | 2024 में चैत्र नवरात्री कब कब है | Chaitra Navratri 2024 Date

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे पोस्ट में हम आपके लिए चैत्र नवरात्र के दिन एवं शुभ मुहूर्त की तिथि कब हैं और इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि क्यों मनाई जाती हैं? साल 2024 में चैत्र नवरात्र कब-कब पड़ने वाले हैं? तो आइए हम इन्ही जानकारियों के बारे में विस्तार रूप से जानते हैं.

साल 2024 के अप्रैल महीने के चैत्र मास में मनाई जाने वाली नवरात्र को चैत्र नवरात्री के नाम से जाना जाता हैं. इस विधवत पूजा में माँ दुर्गा जी की 9 दिनों तक व्रत की उपवास रखा जाता हैं.

माँ दुर्गा जी की एक कथा यह भी हैं की एक पंडित अपने घर पर दुर्गा माँ जी की रोजाना पूजा अर्चना करता रहता था. तब ही उनके घर में एक कन्या की जन्म होती हैं. कुछ दिन बीत जानें के बाद वह भी कन्या अपने पिता जी के साथ माँ दुर्गा जी की पूजा में संकल्पित हो जाती हैं.

लेकिन फिर एक दिन की बात हैं की स्त्री अपने दोस्त के साथ घूमने की ओर निकल जाती हैं। ऐसे में उसके पिता जी पूजा में स्त्री को समलित न देखकर क्रोधित हो जाते हैं और उसे कोड़ रोग व्यक्ति के साथ विवाह करने का फैसला कर लेते हैं. यह बात सुनकर स्त्री बोलती है की मेरा नसीब में जो भी लिखा होगा वही होगा।

यह हमारा कर्म हैं. विवाह हो जाने के पश्चात स्त्री सोचती थी की मेरा नसीब कैसा हैं. तभी माँ दुर्गा जी प्रकट होते हुए जो स्त्री को बोली की जो तुम्हे मांगना है, वह तुम मेरे से मांग सकती हो क्योकि तुम्हारे पिछले कर्म की यह आशीर्वाद तुम्हें प्राप्त हो रही हैं. तभी स्त्री बोली की मेरे पति का कोड़ की बीमारी ठीक कर दो माँ.

माँ दुर्गा जी ने आशीर्वाद दिया की तुम्हे एक दिन की उपवास करने का अर्पण करो तुम्हारा पति कोड़ से मुक्त हो जायेगा। स्त्री ठीक इसी प्रकार पूजा अर्पण की और उसका पति कोड़ बीमारी से मुक्त हो गया.

हिन्दू कैलेंडर 2024 के सम्पूर्ण व्रत और त्यौहार देखें – यहां पर क्लिक करें

चैत्र नवरात्र दिनमाँ दुर्गा जी के नाम
9 अप्रैल 2024माँ शैलपुत्री की पूजा
10 अप्रैल 2024माँ बह्रमचारिणी की पूजा
11 अप्रैल 2024माँ चंद्रघंटा की पूजा
12 अप्रैल 2024माँ कुष्मांडा की पूजा
13 अप्रैल 2024माँ स्कंदमाता की पूजा
14 अप्रैल 2024माँ कात्यायनी की पूजा
15 अप्रैल 2024माँ कालरात्रि की पूजा
16 अप्रैल 2024माँ महागौरी की पूजा
17 अप्रैल 2024माँ सिद्धिरात्रि की पूजा

कृपया ध्यान दें – 9 अप्रैल 2024 के इस दिन मंगलवार सुबह 6 बजकर 2 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी। जिसे घट स्थापना के नाम से स्थापित किया जाएगा और 17 अप्रैल 2024 के दिन राम नवमी धूम धाम से मनाई जाएगी।

Graha Gochar

मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!

Leave a Reply