You are currently viewing Hindu Calendar Kaise Dekhe | Hindu Calendar Explained | हिन्दू कैलेंडर देखने की विधि
hindu calendar dekhna sikhe hindi mai

Hindu Calendar Kaise Dekhe | Hindu Calendar Explained | हिन्दू कैलेंडर देखने की विधि

Hindu Calendar Explained

हिन्दू कैलेंडर समझने का आसान तरीका :-

आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं, कई बार हम सुनते है की कार्तिक के एकादशी या सावन का प्रदोष बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैं लेकिन हम में से कई लोग यह समझ नहीं पाते है की English या अंग्रेज़ी के हिसाब से हिंदी कैलेंडर के महीने जैसे की चैत्य, ज्येष्ठ या कार्तिक किअब आते है तो इस सवाल का समाधान बताने जा रही हूँ जिससे की आप हिंदी कैलेंडर को अच्छे से समझ सकेंगे और सभी व्रत और त्यौहार मना पाएंगे

हिन्दू कैलेंडर 2021 डाउनलोड करें फ्री पीडीऍफ़ Click Here

देखने की विधि :-

जैसे इंग्लिश कैलेंडर में जनवरी कैलेंडर शुरू होता है हिन्दू कैलेंडर चैत्र के महीने होता है, चैत्र या चैत का महीना जो हिन्दू कैलेंडर में देखने की विधि है।

  • पहला महीना है वो मार्च से अप्रैल के बीच में आता हैं।
  • दूसरा वैशाख का महीना अप्रैल से मई के बीच में आता है।
  • तीसरा ज्येष्ठ या जेठ का महीना मई से जून के बीच आता है।
  • चौथा आषाढ़ का महीना जून से जुलाई के बीच में आता है।
  • पांचवा श्रावण एक महीना जुलाई से अगस्त के महीना आता है।
  • छठा भाद्रपद या भादो का महीना अगस्त से सितम्बर के बीच आता है।
  • सातवां आश्विन का महीना सितम्बर से अक्टूबर के बीच आता है।
  • आठवा कार्तिक का महीना जिसमे दिवाली पड़ती है वो अक्टूबर से नवंबर के बीच में आता है।
  • मागाशेष का महीना जिसको माघजी भी कहते है तमिल में अघ्न्य का महीना भी कहते है वो नवंबर से दिसंबर के बीच आता हैं।
  • दसवा पौष का महीना दिसंबर से जनवरी के बीच आता हैं।
  • एग्यारव माघ का महीना जिसमे कुम्भ भी लगता है, वो जनवरी से फरवरी के बीच में आता है।

और आखरी फाल्गुन का महीना फरवरी से मार्च के बीच में आता है ये जो मैंने आपके साथ शेयर किया है ये जानकारी आपको आसानी होगी ताकि आपका कोई भी व्रत और त्यौहार छूटे नहीं लेकिन हर साल तिथि व्रत त्यौहार की बदलते रहती हैं इसी लिए किसी भी पर्व की तिथि पत्रे में देखे या इंटरनेट पर सर्च करें।

आशा है इससे आपको बहुत मदद् होगी हमेशा खुश रहिए प्रभु की किर्पा पते रहिए धन्यवाद!

Graha Gochar

मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!

Leave a Reply