papmochani ekadashi vrat 2024 kab hai
अन्य जानकारी

2024 में पापमोचिनी एकादशी व्रत कब है | Papmochani Ekadashi 2024 Mein Kab Hai

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपके लिए पापमोचिनी एकादशी व्रत कब हैं? 2024 में पापमोचिनी एकादशी व्रत कब हैं? पापमोचिनी एकादशी व्रत क्यों रखा जाता हैं एवं इसका महत्व क्या हैं. आइए इन सभी जानकारियों के बारे में हम जानते हैं.

यह एकादशी व्रत चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की तिथि को पापमोचिनी एकादशी व्रत के नाम से जाना जाता हैं. इस व्रत को रखने से मनुष्य की पिछले कर्मों की हर एक पापों से नाश मिल जाता हैं और व्यक्ति अष्ट सिद्धियों का प्राप्त करता हैं.

आपको हम बता दें की पापमोचिनी एकादशी कथा के अनुसार अनेको वर्षों पूर्व देवताओं कोषाध्यक्ष कुबेर के पास एक चैत्र रथ नाम का उपवन था. जिस उपवन में भोलेनाथ के परम् भक्त मेधावी ऋषि तपस्या कर रहे थे. उसी के बीच अनेकों अफ़सरो ने उनकी तपस्या भंग करनी चाही लेकिन हो न सका. लेकिन इसके परिणाम स्वरुप मंजुघोषा नाम की एक अप्सरा ने ऋषि मुनि की सालों की तपस्या भंग करने में सफल रही.

यही कारण था की मेधावी ऋषि ने मंजुघोषा अप्सरा को श्राप देते हुए कहाँ की तुम पिशाच योनि में चली जाओगी। मुनि की बात सुनकर वह विन्रमता से बोली की हे मुनिवर मैंने आपके साथ अनेको वर्ष व्यतीत किए हैं मुझे पर दया कीजिए। इन्ही सभी के कारण मुनि बोले की तुमने मेरी सालों की तपस्या भंग की हैं.

मुनिवर ऋषि बोले की चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पहला एकादशी जो पापों का नाश करती हैं अगर इस व्रत को रखा जाएं तो तुम्हे पिशाच योनि से निजात पा सकती हो.

  • हिन्दू कैलेंडर 2024 के अप्रैल महीनें के सम्पूर्ण व्रत और त्यौहार देखेंक्लिक करके जानें

पापमोचनी एकादशी व्रत इस बार 4 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार की शाम 4 बजकर 15 मिनट से होगी, जो अगले दिन 5 अप्रैल दिन शुक्रवार की दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक रहेगा।

एकादशी शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 5 मिनट से शुरू होगा, जो सुबह 10 बजकर 48 मिनट तक रहेगा, और जो लोग इस पूजा मुहूर्त में नहीं कर पाएं हैं वह अभिजित मुहूर्त में भी पूजा कर सकते हैं, यह सुबह 11 बजकर 58 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।

Graha Gochar
मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!
http://grahgochar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *