hindu vivah muhurat 2024 april
शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024 April | विवाह मुहूर्त 2024 अप्रैल | हिन्दू विवाह मुहूर्त 2024

नमस्ते देवियों एवं सज्जनों आपका स्वागत हैं ग्रह गोचर के इस वेबसाइट में, आज मै आपको साल 2024 के अप्रैल (April 2024 Vivah Muhurat ) महीने में पड़ने वाले सम्पूर्ण विवाह के शुभ मुहूर्त की तिथि बताने वाला हूँ.

Vivah Muhurat April 2024 – अप्रैल 2024 में शादी कराने के शुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचांग के अनुसार आज आप जानेंगे की इस वर्ष 2024 में अप्रैल के महीने में विवाह की शुभ मुहूर्त के तिथि कब-कब पड़ने वाले हैं. और इसके साथ ही आप अप्रैल माह में विवाह के तिथियां के साथ ही नक्षत्र, दिन, अवधि की जानकारी भी जानेंगे। इस बार अप्रैल के महीने में विवाह की कूल तिथि 5 पड़ रही हैं.

इनमे से पहले विवाह की तिथि 18 अप्रैल 2024, दिन गुरुवार से प्रारम्भ हो रही हैं. मुझे उम्मीद हैं की अभी तक आपको यहां तक जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।

अप्रैल 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त

दिनांकनक्षत्रतिथिसमय
18 अप्रैल 2024, गुरुवारमघाएकादशी12:44 AM से 05:51 AM तक
19 अप्रैल 2024, शुक्रवारमघाएकादशी05:51 AM से 06:46 AM तक
20 अप्रैल 2024, शनिवारउत्तराफाल्गुनीद्वादशी, त्रयोदशी02:04 PM से 02:48 तक
21 अप्रैल 2024, रविवारहस्तचतुर्दशी03:45 AM से 05:48 AM तक
22 अप्रैल 2024, सोमवारहस्तचतुर्दशी05:48 AM से 08:00 PM तक
April Vivah Muhurat 2024

मुझे पूर्ण विश्वास है की आपको अप्रैल 2024 के विवाह मुहूर्त की जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। तो आपसे अनुरोध हैं की यह जानकारी अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद ग्रह गोचर !!

Graha Gochar
मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!
http://grahgochar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *