You are currently viewing क्यों मनाया जाती है वैशाखी त्यौहार? Why Celebrated Baisakhi Festival ?

क्यों मनाया जाती है वैशाखी त्यौहार? Why Celebrated Baisakhi Festival ?

आज हम आप सभी को बताने जा रहे है की वैशाखी त्यौहार क्यों मनाई है? आप सभी का स्वागत है ग्रह गोचर में आज के इस लेख में हम बात करेंगे की वैशाखी त्यौहार क्यों मनाया जाता है? आइए जानते है.

वैशाखी सिख धर्मो की प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस पर्व को खासतौर पर पंजाब में मनाया जाता है, ये अप्रैल में मनाया जाने वाला प्रसिद्ध हिन्दू त्योहारों में से एक है. वैसे तो भारत में वैशाखी का पर्व बड़े हर्षो उल्लास से मनाया जाता है लेकिन पंजाब में इस पर्व को लेकर एक अलग ही धूम देखने को मिलती है.

वैशाखी त्यौहार किस कारण मनाया जाता है?

इस दौरान खेतों में रबी की फसल पक कर लहर लाती है. किसानों के मन को फसलों को देखकर खुशी मिलती है और वे अपने खुशी का इजहार वैशाखी के पर्व को मना कर करते है. इस पर्व का मान्यता है की इस दिन सिख धर्म के दसवे गुरु कोविंद सिंह जी ने खालसा पद की स्थापना की थी.

साथ ही ये त्यौहार सिख धर्म के लिए कुछ ऐतिहासिक मूल भी रखता है. ये पर्व हर साल हिन्दू पंचांग के अनुसार विक्रम सम्वत के प्रथम माह में पड़ता है. सिख धर्म के अनुसार वैशाखी मनाने को लेकर कई ऐतिहासिक कहानियां मौजूद है वही सिख धर्म के अंतिम गुरु कोविंद सिंह जी ने खालसा पद के स्थापना के लिए सिखों को संगठित किया था।

वही ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है की वैशाखी का उत्सव सिख धर्म के नवे गुरु गुरु तेज बहादुर सिंह की शहादत के साथ शुरू हुआ था.

तो आप भी जान गए की वैशाखी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है आशा है और पूर्ण विश्वास है की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों एवं मित्रो के साथ SOCIAl MEDIA पर शेयर करें। धन्यवाद !!

Graha Gochar

मै हूँ गुरु बाबा जो की उत्तरप्रदेश के आयोध्या में रहता हु और में इस वेबसाइट के मदद से आपको त्यौहार, शुभ मुहूर्त, राशिफल एवं कैलेंडर देने का प्रयास करता रहुँगा हमारे वेबसाइट ग्रह गोचर को फॉलो जरूर करे धन्यवाद !!

Leave a Reply