आज हम आपके लिए हिन्दुओ की पवित्र पर्व रामनवमी पर लेख ले आये है जो की आप इस लेख में जानेंगे की रामनवमी क्यों मनाई जाती है और इस त्यौहार कैसे मनाया जाता है आज हम जानेंगे।
रामनवमी कौन से पक्ष में आती है ?
हिन्दुओ की धार्मिक एवं पराम्परिक पर्व है रामनवमी। यह हिन्दू धर्म के लोगों के दवारा बहुत ही हर्षो उल्लास से मनाया जाता है हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के नवे दिन पड़ता है इसलिए इस त्यौहार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी भी कहा जाता है।
क्यों मनाया जाता है रामनवमी ?
- इस त्यौहार को लोग पुरे नव दिन तक मानते है पुरे नव दिनों तक रामचरितमानस के अखंड पाठ, भजन-कृतन, पूजा और आरती के बाद प्रसाद आदि वितरित करते है. दोस्तों यह पर्व आयोध्या के राजा दशरथ तथा उनकी पत्नी कौशल्या के पुत्र भगवान राम जी की जन्म की ख़ुशी में मनाया जाता है।
- भगवान विष्णु ने दुष्ट रावण का अंत करने के लिए राम के रूप में धरती पर अपना सातवां अवतार लिया था. दोस्तों भगवान राम के हाथों ही पापी रावण का अंत हुआ था. श्री राम की तीन माताएं थी. कौशल्या, सुमित्रा और कैकयी श्री राम के जन्म से पहले ही महाऋषि वाल्मीकि ने पूरी कथा बता दी थी।
- दोस्तों श्री राम के जन्म की ख़ुशी में आज भी आयोध्या के कनक भवन में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ उनका जन्म मनाया जाता है. भगवान श्री राम का विवाह देवी सीता के साथ हुआ था जो की राजा जनक की पुत्री थी. चौदह वर्ष के लिए श्री राम जी को उनकी पत्नी और भाई लक्ष्मण के साथ वनवास में बिताने पड़े थे।
जाने रामनवमी का महत्व ?
दोस्तों सीता माता धरती से उत्पन हुई थी और धरती में ही समा गयी थी. दक्षिण भारत के लोग रामनवमी के दिन भगवान राम और देवी सीता का विवाह करते है इस दिन को सीता राम की सालगिरह के रूप में मानते है और मंदिरो को सजाते है, और बहुत धूम-धाम से विवाह का आयोजन करते है।
रामनवमी पर्व हिन्दुओ का बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व है. रामचरितमानस हिन्दुओ की पवित्र और धार्मिक पुस्तक है. रामनवमी के दिन लोग पूजा के साथ-साथ सुख और समृद्धि के लिए व्रत भी रखते है, इस दिन गंगा और सरयू नदी में लोग पवित्र स्नान करते है. कुछ जगहों पर राम-सीता हनुमान और लक्ष्मण की रथ यात्रा भी निकालते है. इस प्रकार रामनवमी की त्यौहार मनाते है।
आशा और पूर्ण विश्वास है की आप सभी लोगो को रामनवमी त्यौहार एवं महत्व पसंद आया होगा। और आप अपने दोस्तों एवं मित्रो के साथ इस जानकारी को SOCIAL MEDIA पर शेयर करे. धन्यवाद !!